Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeमनोरंजन'सनम तेरी कसम 2' की अनाउंसमेंट पर मचा बवाल, प्रोड्यूसर दीपक मुकुट...

‘सनम तेरी कसम 2’ की अनाउंसमेंट पर मचा बवाल, प्रोड्यूसर दीपक मुकुट बोले- ‘कॉपीराइट सिर्फ मेरे पास हैं’

Sanam Teri Kasam 2: हर्षवर्धन राणे की डेब्यू फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (2016) बाद एक बार फिर पर्दे पर आ गई है. पहली बार फ्लॉप हुई ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है. इस बीच ‘सनम तेरी कसम’ के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने फिल्म का सीक्वल अनाउं

Sanam Teri Kasam 2: हर्षवर्धन राणे की डेब्यू फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (2016) बाद एक बार फिर पर्दे पर आ गई है. पहली बार फ्लॉप हुई ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है. इस बीच ‘सनम तेरी कसम’ के डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू ने फिल्म का सीक्वल अनाउंस कर दिया. लेकिन फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट और डायरेक्टर्स के बीच कॉपीराइट को लेकर जंग छिड़ गई है.

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक हालिया इंटरव्यू में दीपक मुकुट ने ‘सनम तेरी कसम 2’ को लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि फिल्म के कॉपीराइट सिर्फ उनके पास हैं और ऐसे में कोई उनसे बात किए बिना इसका सीक्वल अनाउंस नहीं कर सकता. दीपक ने कहा, ‘सनम तेरी कसम का आईपी मेरा है क्योंकि मैं इसका प्रोड्यूसर हूं. इसलिए, सीक्वल या प्रीक्वल या रीमेक बनाने का राइट मेरे पास है.’

 

‘मैंने किसी डायरेक्टर को फाइनल नहीं किया है’
दीपक मुकुट ने बताया- ‘मैंने सितंबर 2024 में हर्षवर्धन राणे को मुख्य भूमिका में लेकर सीक्वल की अनाउंमेंट की थी. जहां तक डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू की बात है, मैंने उनसे कोई चर्चा नहीं की है. उन्होंने मुझसे इस बारे में मुलाकात या बात नहीं की है. मैंने किसी डायरेक्टर को फाइनल नहीं किया है. ये उनका फर्ज है कि वे मुझसे कॉन्टैक्ट करें, खासकर जब वे सीक्वल बनाने के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं. मैं बस ये दोहराना चाहता हूं कि राइट्स मेरे हैं.’

 

‘सनम तेरी कसम’ के सीक्वल पर अपडेट
इस दौरान दीपक मुकुट ने बताया कि फिलहाल ‘सनम तेरी कसम’ का सीक्वल अभी लिखा जा रहा है. फिल्म में एक बार फिर हर्षवर्धन राणे दिखाई देंगे. हालांकि इस बार मावरा होकेन फिल्म का हिस्सा होंगी या नहीं, फिलहाल ये तय नहीं हो पाया है.

स कर दिया. लेकिन फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट और डायरेक्टर्स के बीच कॉपीराइट को लेकर जंग छिड़ गई है.

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक हालिया इंटरव्यू में दीपक मुकुट ने ‘सनम तेरी कसम 2’ को लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि फिल्म के कॉपीराइट सिर्फ उनके पास हैं और ऐसे में कोई उनसे बात किए बिना इसका सीक्वल अनाउंस नहीं कर सकता. दीपक ने कहा, ‘सनम तेरी कसम का आईपी मेरा है क्योंकि मैं इसका प्रोड्यूसर हूं. इसलिए, सीक्वल या प्रीक्वल या रीमेक बनाने का राइट मेरे पास है.’

 

‘मैंने किसी डायरेक्टर को फाइनल नहीं किया है’
दीपक मुकुट ने बताया- ‘मैंने सितंबर 2024 में हर्षवर्धन राणे को मुख्य भूमिका में लेकर सीक्वल की अनाउंमेंट की थी. जहां तक डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू की बात है, मैंने उनसे कोई चर्चा नहीं की है. उन्होंने मुझसे इस बारे में मुलाकात या बात नहीं की है. मैंने किसी डायरेक्टर को फाइनल नहीं किया है. ये उनका फर्ज है कि वे मुझसे कॉन्टैक्ट करें, खासकर जब वे सीक्वल बनाने के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं. मैं बस ये दोहराना चाहता हूं कि राइट्स मेरे हैं.’

‘सनम तेरी कसम’ के सीक्वल पर अपडेट
इस दौरान दीपक मुकुट ने बताया कि फिलहाल ‘सनम तेरी कसम’ का सीक्वल अभी लिखा जा रहा है. फिल्म में एक बार फिर हर्षवर्धन राणे दिखाई देंगे. हालांकि इस बार मावरा होकेन फिल्म का हिस्सा होंगी या नहीं, फिलहाल ये तय नहीं हो पाया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments