Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeखेलवर्ल्ड कप से कम नहीं चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट, जानें दोनों ICC...

वर्ल्ड कप से कम नहीं चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट, जानें दोनों ICC इवेंट्स में कितना अंतर

Champions Trophy and World Cup Difference: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी का विषय चर्चाओं में है, जो काफी लंबे समय बाद वापसी करने जा रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विश्व की आठ टीम भाग लेने जा रही हैं और यह टूर्नामेंट करीब 3 सप्ताह तक चलेगा. वैसे तो चैंपियंस ट्रॉफी भी विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक है, लेकिन अक्सर उसकी वर्ल्ड कप से तुलना होती रही है और उसे मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता रहा है. यह सवाल में उठता रहा है कि जब दोनों टूर्नामेंट्स में विश्व की टॉप टीम भाग ले रही होती हैं तो उनमें अंतर कैसा. यहां आपको इसी सवाल का जवाब मिलेगा.

चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में अंतर

वर्ल्ड कप की बात करें तो इसकी शुरुआत 1975 में हुई थी और उसके बाद प्रति चार वर्ष के अंतराल पर ICC इसका आयोजन करता रहा है. क्रिकेट वर्ल्ड कप विश्व के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स में से एक है, जिसके हालिया संस्करण की बात करें तो उसमें 10 टीमों ने भाग लिया था. दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो इसमें हमेशा से 8 टीम ही भाग लेती रही हैं. टीमों की संख्या चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में बड़ा अंतर पैदा करती है.

दोनों टूर्नामेंट्स में एक और बड़ा अंतर यह है कि ICC ने 1975 के बाद हर चार साल के अंतराल पर वर्ल्ड कप का आयोजन किया है. दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई, लेकिन वर्ल्ड कप से उलट इसके आयोजन में कोई निरंतरता नहीं रही है. चैंपियंस ट्रॉफी कभी दो साल, कभी तीन तो कभी चार साल के बाद भी करवाई गई है. इस बार तो ICC आठ साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करवाने वाला है. साफ शब्दों में कहें तो दोनों टूर्नामेंट्स की आयोजन की अवधि अलग-अलग रही है.

प्राइज मनी में बड़ा अंतर

ICC यह घोषणा कर चुका है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विजेता को करीब 19.45 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी. वहीं उपविजेता को करीब 9.72 करोड़ रुपये इनामी राशि के रूप में मिलेंगे. प्रत्येक सेमीफाइनलिस्ट टीम को 4.8 करोड़ और टूर्नामेंट में भाग लेने मात्र के लिए सभी आठ टीमों को 1.08 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

2023 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना था, जिसे 33.2 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी और उपविजेता भारत को 16.6 करोड़ रुपये मिले थे. ये आंकड़े साफ कर देते हैं कि वर्ल्ड कप की प्राइज मनी, चैंपियंस ट्रॉफी की तुलना में करीब डेढ़ गुना अधिक है. बता दें कि भारत उन चुनिंदा देशों में से एक है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप दोनों ट्रॉफी जीती हुई हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments