Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeखेलपाकिस्तान में दिखी भारत की धमक, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में...

पाकिस्तान में दिखी भारत की धमक, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में PCB ने लहराया तिरंगा

Indian Flag At Karachi Stadium, Pakistan vs New Zealand, ICC Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है. टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच से पहले ऐसी खबरें थीं कि भारत के पाकिस्तान नहीं जाने की वजह से वहां बाकी देशों के झंडे लगेंगे, लेकिन तिरंगा नहीं फहराया जाएगा. पर अब पाकिस्तान में भारत की धमक दिखी है.

बता दें कि पहले चैंपियंस ट्ऱॉफी में हिस्सा ले रहे सात देशों के झंडे वहां लगाए गए थे, लेकिन भारतीय तिरंगा नहीं था. इसे लेकर काफी विवाद भी गरमाया था. लेकिन अब एक ताजा फोटो सामने आई है, जिससे पाकिस्तान में भारत की धमक साफ देखी जा सकती है. ताजा फोटो में कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय तिरंगा लहराता हुआ दिख रहा है.

कराची में खेला जा रहा है चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच 

2025 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 68 रनों पर दो विकेट गंवा दिए हैं. विल यंग 46 और डेरिल मिशेल 08 रन पर खेल रहे हैं. वहीं डेवोन कॉनवे 10 और केन विलियमसन 01 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. इस मैच में पाकिस्तान टीम में स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की वापसी हुई है. हालांकि, पिच बल्लेबाजी के लिए आसान दिख रही है. ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद और हारिस रऊफ.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और विल ओ’रूर्के.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments