Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeदिल्ली-एनसीआरDelhi Elections 2025 Result: दिल्ली विधान सभा चुनाव में इस बार केजरीवाल...

Delhi Elections 2025 Result: दिल्ली विधान सभा चुनाव में इस बार केजरीवाल या मोदी, किसका पलड़ा रहेगा भारी! ज्योतिषी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Delhi Elections 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम (Delhi Election Counting) 8 फरवरी आएंगे. इस दिन किसके पक्ष में परिणाम आएंगे? अरविंद केजरीवाल की कुंडली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली से जानते हैं किसका पलड़ा भारी रहने वाला है-

अरविंद केजरीवाल की कुंडली (Arvind Kejriwal Kundli)

अरविंद केजरीवाल की कुंडली 16 अगस्त 1968, 00:30 a.m की कुंडली (Kundli) है स्थान दिल्ली है. यह वृषभ लग्न की कुंडली है, तृतीय भाव में सूर्य मंगल, चतुर्थ भाव में शुक्र बुध बृहस्पति, पंचम भाव में केतु, एकादश भाव में राहु, द्वादश भाव में शनि तथा चंद्रमा है.

इस कुंडली में शनि की साढ़ेसाती मार्च 2025 में शुरू होने वाली है जोकि अरविंद केजरीवाल के लिए बहुत कष्टकारी स्थितियां उत्पन्न कर सकती है. मानसिक दबाव से गुजरना पड़ेगा और किसी भी सहयोगी का साथ काम नहीं आएगा. इस समय अरविंद केजरीवाल स्वयं को अकेला महसूस करेंगे. यदि हम दशाओं की स्थिति देखें तो इस समय बृहस्पति महादशा में राहु की अंतर्दशा चल रही है.

बृहस्पति भले ही राजयोग में है लेकिन इस समय राहु की अन्तर्दशा है और राहु बृहस्पति से अष्टम स्थान में है. यह स्थिति ज्योतिष में बहुत कष्टकारी फल देने वाली कही है. भले ही ऐसे समय में व्यक्ति जीत जाए लेकिन उसकी जीत को गुलामी की जीत कहा जा सकता है. शक्तियां तो होती है लेकिन उनका इस्तेमाल अपनी मर्जी के अनुसार नहीं कर सकता है. इसी प्रकार हालात अरविंद केजरीवाल के भी रह सकते हैं.

क्या कहती है नरेंद्र मोदी की कुंडली (Narendra Modi Kundli)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली 17 सितंबर 1950 सुबह 11:00 बजे मेहसाना गुजरात की कुंडली है. यह वृश्चिक लग्न की कुंडली है. लग्न में चंद्रमा मंगल, चतुर्थ भाव में बृहस्पति, पंचम भाव में राहु दशम भाव में शनि शुक्र, एकादश भाव में सूर्य बुध केतु है.

यह अपने आप में बहुत मजबूत कुंडली है, जिसमें लग्न में रोचक महापुरुष राजयोग बना हुआ है तथा चंद्रमा का नीच भंगराज योग है. कुंडली में शनि का ढैया समाप्ति की ओर है और नरेंद्र मोदी के संघर्षों में कमी आएगी. यदि महादशा अंतर्दशा पर हम दृष्टि डालें तो वर्तमान समय में मंगल महादशा चल रही है जिसके अंदर शनि की अंतर्दशा मई 2025 तक कर रहेंगी. दोनों ही ग्रह एक दूसरे से केंद्र में है. मंगल राजयोग में है और दशम स्थान में सप्तम भाव के स्वामी शुक्र के साथ है. सत्ता देने के लिए यह ग्रह स्थिति अनुकूल मानी जाएगी क्योंकि धनेश तथा पंचमेश बृहस्पति की सातवीं दृष्टि शनि और शुक्र पर है. चंद्रमा के साथ मंगल की युति होना महालक्ष्मी राजयोग बना रहा है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति का हारना मुश्किल होता है. अधिकतर संभावनाएं नरेंद्र मोदी जी के जीत जाने की है.

निष्कर्ष- दोनों कुंडलियों की तुलना यदि हम करते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुंडली इसमें वजनदार मालूम पड़ती है. वहीं अरविंद केजरीवाल की कुंडली काफी कमजोर प्रतीत हो रही है. हालांकि चुनाव परिणाम में किस सरकार का पलड़ा अधिक भारी रहने वाला है और दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है, यह 8 फरवरी को दिल्ली चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद ही पता चलेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments