Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeमनोरंजनChhaava Box Office Collection Day 2: 'छावा' ने 5 बड़ी फिल्मों की...

Chhaava Box Office Collection Day 2: ‘छावा’ ने 5 बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को 24 घंटे में किया पीछे, बॉक्स ऑफिस में किया ये कमाल

Chhaava Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही फैंस में फिल्म को लेकर क्रेज था. फिल्म सिनेमाहॉल में आई तो आते ही 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई. इस मामले में छावा ने न सिर्फ छावा ने बॉलीवुड की सभी फिल्मों को पीछे कर दिया बल्कि हालिया रिलीज साउथ की सभी फिल्मों को भी पीछे कर दिया.

फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन के बाद दूसरे दिन भी शानदारी कमाई की शुरुआत कर दी है. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की है.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म की कमाई से जुड़े ऑफिशियल आंकड़े पेश किए हैं. जिसके मुताबिक फिल्म ने पहले दिन इंडिया में 33.1 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने आज 4:10 बजे तक 13.21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 46.31 करोड़ रुपये हो चुका है.

 

2025 की 4 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन जोड़कर भी छावा से पीछे

छावा ने इस साल रिलीज हुई 4 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को जोड़ दिया जाए उससे भी ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म ने आजाद ने 6.35 करोड़, इमरजेंसी ने 18.35 करोड़, लवयापा ने 6.55 करोड़ और बैडऐस रविकुमार ने 8.2 करोड़ रुपये कमाए, जो कुल मिलाकर 39.45 करोड़ होता है.

छावा ने 2 दिन में ही इन सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. वहीं देवा के अभी तक के कलेक्शन को देखें तो वो 33.1 करोड़ पहुंचता है. और छावा ने इसके भी टोटल कलेक्शन को कुछ ही घंटों में पार कर लिया है.

छावा के बारे में

छावा को कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक, 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को पर्दे पर उतारा है. उनकी पत्नी के किरदार में रश्मिका मंदाना नजर आई हैं. अक्षय खन्ना ने औरंगजेब बनकर गजब किया है तो वहीं आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments