Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeBreaking NewsTV TRP Report: टीआरपी के लिए रो रही अनुपमा, मास्टरशेफ का बुरा...

TV TRP Report: टीआरपी के लिए रो रही अनुपमा, मास्टरशेफ का बुरा हाल, टॉप 5 में एकता कपूर का एक भी शो नहीं

TV TRP Report: टीआरपी रिपोर्ट आ गई है और फैंस के लिए बहुत अच्छी खबर नहीं है. ओवरऑल टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते टॉप शो की टीआरपी में कमी आई है. वहीं अनुपमा इस हफ्ते नंबर वन पॉजिशन पर नहीं है.

अनुपमा की जगह शो उड़ने की आशा ने ले ली है. उड़ने की आशा को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. पिछले हफ्ते टॉप शो को 2.2 मिलियन इंप्रेशन मिले थे. उड़ने की आशा में फैंस को सायली और सचिन की कहानी एंटरटेन कर रही है.

दूसरे नंबर पर पहुंचा अनुपमा

अब अनुपमा जो पिछले हफ्ते नंबर वन था वो अब दूसरे नंबर पर आ गया है. शो में राही और प्रेम का ट्रैक फैंस को इंप्रेस नहीं कर पा रहा है. तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. वहीं चौथे नंबर पर झनक है. झनक में लीप की कहानी आने वाली है. पांचवे नंबर पर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा आ गया है. हालांकि, शो को पिछले हफ्ते भी 1.7 मिलियन इंप्रेशन मिले थे और इस हफ्ते भी.

 

 

टॉप 5 में नहीं एकता कपूर का शो

इस लिस्ट में एकता कपूर के लिए बुरी खबर हैं. क्योंकि टॉप 5 में एकता कपूर का एक भी शो नहीं है. एकता का पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य 20 नंबर पर है.

बता दें कि 6th नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है. सातवें नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी है. आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी है. नौवे नंबर पर लाफ्टर शेफ्स है. वहीं दसवें नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में आया है.

वहीं सेलिब्रिटी मास्टर शेफ की हालत बहुत खराब है. शो टॉप 30 में भी कहीं नहीं है. शो 35 नंबर पर आया है. सेलिब्रिटी मास्टर शेफ की काफी चर्चा है, लेकिन टीआरपी में शो बुरे दौर से गुजर रहा है. इस शो में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, दीपिका कक्कड़ और गौरव खन्ना जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments