Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeदेश दुनियामर गई इंसानियत! दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालों...

मर गई इंसानियत! दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल वालों ने बहू को लगाया एचआईवी का इंजेक्शन

Trending News: शादी हर शख्स का ख्वाब होती है. हर कोई शादी के बाद नया जीवन शुरू करके अपनी नई दुनिया बसाता है. लेकिन कैसा हो कि शादी ही किसी शख्स के मौत का सामान बन जाए? ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश की एक महिला के साथ जहां उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया. जिसके बाद पुलिस महकमे सहित पूरे जिले में हड़कंप मच गया. मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ससुराल वालों ने बहू को लगाया एचआईवी इंजेक्शन

सहारनपुर की एक अदालत ने यूपी पुलिस को महिला के ससुराल वालों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया है. आरोप है कि महिला के सास ससुर ने दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाया. पुलिस ने बताया कि अदालत के निर्देश के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. सहारनपुर के एसपी ग्रामीण सागर जैन का कहना है कि पीड़िता सहारनपुर की रहने वाली है, हमने उसके पति, देवर, ननद और सास के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा आरोपियों पर 498ए, 323, 328 और 406 की धाराएं भी लगाई है.

दहेज ना मिलने पर दरिंदगी पर उतरे ससुराल वाले

महिला के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी फरवरी 2023 को पूरे रीति रिवाज के साथ की थी. शादी में करीब 45 लाख रुपये खर्च हुए. दूल्हे को दहेज में एक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी और 15 लाख रुपये नकद दिए गए. लेकिन इसके बाद ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये नकद और एक बड़ी एसयूवी की मांग शुरू कर दी. जिसके चलते बेटी को काफी परेशान किया जाने लगा. 25 मार्च 2023 को परेशान कर घर से निकाले जाने के बाद, महिला को पंचायत के फैसले पर वापस ससुराल भेज दिया गया. लेकिन जब दहेज की मांग ज्यादा बढ़ी तो उन्होंने घिनौना कदम उठाते हुए अपनी बहू को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया.

 

यूजर्स ने की फांसी की मांग

सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ वैसे ही यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए जिसके बाद मानों हर तरफ केवल इसी मामले की चर्चा होने लगी. इंटरनेट पर यूजर्स ने लिखा…इस तरह के लोगों के ऐसी सजा मिले कि इनकी आत्मा कांप जाए. एक और यूजर ने लिखा…ऐसी सजा दी जाए कि सपने में भी दहेज का न सोचें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए अगर आरोप सच्चे हैं तो.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments