दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का मतदान संपन्न हो गया। कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं, जबकि कुछ इलाकों में मतदान की गति सुस्त रही। देर शाम 6 बजे तक दिल्ली में लगभग 57% मतदान दर्ज किया गया, जिससे साफ है कि जनता ने अपना फैसला ईवीएम में लॉक कर दिया है।
चाहे AAP हो, BJP हो या कांग्रेस, सभी दलों की किस्मत अब जनता के हाथों तय हो चुकी है। लोकतंत्र में जिसे जनता पसंद करेगी, वही दिल्ली की गद्दी पर बैठेगा। खास बात यह रही कि इस बार कई युवा मतदाताओं ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बने।
मतदान केंद्रों पर शानदार व्यवस्थाएँ
मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवक पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे, जिससे वरिष्ठ नागरिकों, बीमार और गर्भवती महिलाओं के लिए मतदान आसान हो गया। मतदान केंद्रों पर दी गई सुविधाओं की लोगों ने खूब सराहना की।
शांतिपूर्ण रहा चुनाव, कुछ स्थानों पर झड़पें
कुल मिलाकर दिल्ली में चुनाव शांतिपूर्ण रहा, हालांकि कुछ जगहों पर नेताओं के बीच कहासुनी, वोटिंग में देरी की शिकायतें और छिटपुट विवाद भी सामने आए। बावजूद इसके, दिल्ली की जनता ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है।
अब सभी की निगाहें 8 फरवरी पर टिकी हैं, जब ईवीएम से यह राज़ खुलेगा कि दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा। शुरुआती रुझानों और मतदान पैटर्न को देखते हुए यह साफ झलकता है कि जनता कुछ नया और बदलाव चाहती है।
अब देखना यह है कि दिल्ली की जनता किसे अपना नया राजा चुनती है! 🙌