Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeदिल्ली-एनसीआरआतिशी और कपिल मिश्रा की सीट पर कितनी वोटिंग? दिल्ली चुनाव में...

आतिशी और कपिल मिश्रा की सीट पर कितनी वोटिंग? दिल्ली चुनाव में एक बजे तक का हाल

Delhi Election Voter Turnout 1:00 PM: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. सुबह 7.00 बजे से चल रही वोटिंग को अब 6 घंटे बीत चुके हैं और चुनाव आयोग ने दोपहर 1.00 बजे का आंकड़ा जारी कर दिया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर औसतन मतदान 33.31 फीसदी हुआ है.

जिलावार बात की जाए तो इस दौरान सबसे ज्यादा वोट नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पड़े, जहां 39.51 फीसदी  मतदान हुआ. इसके अलावा, सेंट्रल दिल्ली में सबसे कम मतदान हुआ, जहां 29.74 फीसदी वोट पड़े. वहीं, सीटवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंट मुस्तफाबाद सीट (43.00%) और सबसे कम मतदान करोल बाग (25.01%) रहा है.

केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 1.00 बजे तक औसतन मतदान प्रतिशत 33.31 हुआ है. जिलावार वोटिंग परसेंट कुछ इस प्रकार है-

सेंट्रल दिल्ली: 29.74
पूर्वी दिल्ली: 33.66
नई दिल्ली: 29.98
उत्तर दिल्ली: 32.44
उत्तर पूर्वी दिल्ली: 39.51
उत्तर पश्चिमी दिल्ली: 33.17
शाहदरा: 35.81
दक्षिण दिल्ली: 32.67
दक्षिण पूर्वी दिल्ली: 32.27
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली: 35.44
पश्चिमी दिल्ली: 30.87

आतिशी की सीट पर मतदान प्रतिशत
सीएम आतिशी की कालकाजी सीट पर दोपहर 1.00 बजे तक 28.75 फीसदी मतदान हुआ है. इस सीट पर आप उम्मीदवार आतिशी के सामने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

कपिल मिश्रा की सीट पर वोटर टर्नआउट
आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल होने के बाद करावल नगर से चुनाव लड़ने वाले कपिल मिश्रा की सीट पर अब तक 39.18 फीसदी मतदान हुआ है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी और कांग्रेस के पीके मिश्रा चुनावी मैदान में हैं.

सीएम आतिशी ने की थी मतदान की अपील
मतदान की शुरुआक से पहले सीएम आतिशी ने कहा था, “दिल्ली का चुनाव, सिर्फ़ एक चुनाव नहीं बल्कि धर्म युद्ध है. यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है. यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है. मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि अपना वोट डालें. काम के लिये वोट डालें, अच्छाई के लिए वोट डालें. सत्य की विजय होगी.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments