Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeमनोरंजनChhaava: विक्की कौशल की ‘छावा’ कब हो रही रिलीज? फिल्म के रन...

Chhaava: विक्की कौशल की ‘छावा’ कब हो रही रिलीज? फिल्म के रन टाइम से लेकर कास्ट तक सब कुछ जानें यहां

 Chhaava Release Date-Run Time: बॉक्स ऑफिस पर हाल में रिलीज हुई ‘स्काई फोर्स’, ‘इमरजेंसी’ और देवा खास परफॉर्म नहीं कर पाई हैं. ऐस दर्शक अब ‘छावा’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित पीरियड ड्रामा में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं अक्षय खन्ना ने फिल्म में निगेटिव किरदार निभाया है.

‘छावा’ का दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. ट्रेलर और इस अपकमिंग फिल्म के गाने को  पहले ही पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल चुका है. इस बीच फिल्म को अब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ऑफिशियल सर्टिफिकेशन भी मिल गया है. चलिए यहां ‘छावा’ की रिलीज डेट से लेकर रन टाइम तक सब कुछ जानते हैं.

‘छावा’ का रनटाइम कितना है?
सीबीएफसी वेबसाइट के अनुसार ‘छावा’ को यू/ए 16+ सर्टिफिकेशन मिला है. इसी के साथ फिल्म की ड्यूरेशन का खुलासा भी हो गया है. ‘छावा’ 161 मिनट और 50 सेकंड यानी 2 घंटे, 41 मिनट और 50 सेकंड लंबी फिल्म है.

‘छावा’ की स्टार कास्ट
मराठा इतिहास की समृद्ध पृष्ठभूमि पर आधारित, ‘छावा’ में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बहादुर और निडर बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं फिल्म में  रश्मिका मंदाना ने मराठा साम्राज्य की महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में अक्षय खन्ना दुर्जेय मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में नजर आएंगे.

 

‘छावा’ कब हो रही रिलीज?

फिल्म के ऑफिशियल ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, जो संभाजी महाराज की वीरतापूर्ण यात्रा की एक शक्तिशाली झलक पेश करता है. ट्रेलर में विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से रौंगटे खड़े कर दिए हैं. इस बीच, फिल्म के पहले गाने जाने तू ने एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. इसे ए.आर. द्वारा कंपोज किया गया है. रहमान, इरशाद कामिल के बोल और अरिजीत सिंह की आवाज़ वाला ये ट्रैक मैजिकल है.ये फिल्म वैलेंटाइंस डे के दिन यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments