Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeखेललड़ाई-झगड़ा, बहस-तकरार या महज़ अफवाह... टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की सच्चाई...

लड़ाई-झगड़ा, बहस-तकरार या महज़ अफवाह… टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की सच्चाई आ गई सामने; खुद गंभीर ने खोले राज

Gautam Gambhir On Team India Controversy: ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया में विवाद को लेकर कई खबरें सामने आई थीं. यहां तक कहा गया था कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के रिश्ते में दरार है. दोनों की आपस में बन नहीं रही है. कई रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया था कि गंभीर और रोहित के बीच तीखी बहस भी हुई. अब इन सभी मुद्दों पर खुद गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम के सारे राज खोल दिए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीतने के बाद गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन से बातचीत की. टीवी पर पीटरसन को दिए इंटरव्यू में गंभीर ने कहा, “ये खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. पहले भी इस तरह की खबरें आई हैं. ये सब सिर्फ अफवाह है. जब भी टीम का प्रदर्शन खराब होता है तो ऐसी खबरें आने लगती हैं, लेकिन जब टीम जीतने लगती है तो सब शांत हो जाता है.”

गंभीर ने अपने बयान से यह साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली से उनके विवाद की खबरें महज़ अफवाह थीं. वहीं टीम इंडिया में कोई फूट नहीं है. गंभीर ने यह भी साफ कर दिया है. गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में हुए कन्कशन सब्स्टीट्यूट के विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी. खैर, यह पहला मौका नहीं है, जब टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की टकरार पर सफाई दी गई है. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी इन खबरों को सिरे से खारिज किया था.

गंभीर ने कहा कि शिवम दुबे कंफर्म चार ओवर फेंक देता. किसी को भी उसकी बॉलिंग एबिलिटी पर डाउट नहीं है. हालांकि, वो पांचवें टी20 को लेकर बात कर रहे थे. चौथे टी20 के सवाल को उन्होंने मजाक में टाल दिया. बता दें कि पांचवें टी20 में शिवम दुबे ने दो ओवर गेंदबाजी की और दो विकेट भी निकाले.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments